sip में हर महीने 100 रूपये जमा कर के केसे बने करोड़पति जाने पूरा प्लान
हेलो फ्रेंड तो कैसे हैं आप सब लोग मैं हूं हेमंत राजपूत और आपका स्वागत है मेरे एक नए वीडियो में सो गाइज इस वीडियो में आज हम लोग बात करने वाले हैं एक ऐसे म्यूचुअल फंड के बारे में जिसमें आप यहां पर मंथली ₹1 का एसआईपी करके यहां पर लॉन्ग टर्म में करोड़ों रुपए बना सकते हैं ठीक है केवल बातें नहीं करेंगे बल्कि हम लोग यहां पर कैलकुलेशन भी देखेंगे ठीक है कि किस तरीके से आपको कितने दिन आपको कितने साल आपको इन्वेस्ट करना होगा जिससे कि आप यहां पर करोड़ों का वेल्थ क्रिएट कर पाएं ठीक है तो सबसे पहले तो मैं आपको यहां पर
एक सबसे अच्छा म्यूचुअल फंड है वह आपको बता देता हूं लेकिन उससे पहले दोस्तों मैं बता दे ता हूं कि ये जितने भी म्यूचुअल फंड होते हैं ये सभी के सभी ये आपके हाई रिस्की होते हैं ठीक है लेकिन यहां पर हाई रिस्की बोला जाता है ठीक है सभी मान के चलते हैं कि सभी हाई रिस्क होते हैं लेकिन यहां पर उनकी हिस्ट्री हम चेक कर सकते हैं कि उन्होंने अपने पिछले सालों में कितना रिटर्न दिया हुआ है ठीक है उस बेस पर हम लोग यहां पर इन्वेस्ट करते हैं तो यहां पर जो भी मैं आपको बताऊंगा तो वो आपको चेक कर लेना है उसके बाद आपको खुद का रिसर्च करना
100 रूपये इन्वेस्ट करने पर कितना मिलेगा रिटर्न –
है ठीक है फिर आपको यहां पर इन्वेस्ट करना है तो यहां पर दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं एक स्मॉल कैप के बारे में ठीक है तो दोस्तों यहां पर आपको क्या करना है कि ये मैंने कॉइन का वेब वर्जन ओपन किया हुआ है जो जरो का मोबाइल एप्लीकेशन है तो जरो में आप आपने अकाउंट क्रिएट नहीं किया हुआ है तो इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको अकाउंट इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट क्रिएट कर लीजिएगा तो सेम आप लॉगइन क्रेडेंशियल से आप कॉइन में भी कॉइन का मतलब है कि आप यहां पर म्यूचुअल फंड
में इन्वेस्ट कर सकते हैं और इसका जो काइट प्लेटफॉर्म है वहां से आप स्टॉक्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं ठीक है तो आपको इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिंक मिल जाएगा तो वहां से जाके आप देख सकते हैं अब मैंने यहां पर क्या किया कि कॉइन यहां पर आया यहां पर आने के बाद मैंने म्यूचुअल फंड पर क्लिक किया और यहां पर मैं एक्सप्लोर पर क्लिक किया और यहां पर एक्सप्लोर पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर इक्विटी पर क्लिक करना है और फिर आपको यहां पर जाना है स्मॉल कैप पे ठीक है तो यहां पर आपको पहले नंबर पर आपको मिल जाता
कोनसा म्यूच्यूअल फण्ड आपके लिए रहेगा सही –
है निपन इंडिया स्मॉल कैप फंड ठीक है या फिर सीधा आप यहां पर म्यूचुअल फंड को सर्च कर लीजिएगा तो आ जाएगा जैसे कि मैं इसको ओपन कर लेता हूं ठीक है पहले हम इसके बारे में देख लेते हैं अब सबसे पहले तो हम यहां पर ये देख लेते हैं इसका ग्राफ तो देख सकते हैं कि ये सन 2014 से सन 2024 तक इसका जो ग्राफ है वो अप डायरेक्शन में है ठीक है मतलब कि यहां पर थोड़ा सा कंसोलिडेशन आया हुआ था लेकिन फिर से ऊपर गया हुआ है तो इसका मतलब है कि यह लॉन्ग टर्म में हमें अच्छा खासा रिटर्न देगा क्योंकि इसका जो डायरेक्शन है वह अप साइड
को है ठीक है तो यहां पर हम म्यूचुअल फंड की बात करते हैं तो मोस्टली यहां पर आपको लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करना होता है अगर आप यहां पर जो आपका हरिजन है टाइम हरिजन केवल एक 2 साल का है तो यहां पर आपको अच्छा खासा रिटर्न नहीं मिलेगा ठीक है लेकिन अगर आपका यहां पर रिजन है 10 से 15 साल मिनिमम तो आपको यहां पर अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है ठीक है और यहां पर म्यूचुअल फंड की बात करते हैं तो लॉन्ग टर्म की ही बात करते हैं तभी आपको यहां पर पावर ऑफ़ कंपाउंडिंग इफ़ेक्ट देखने को मिलता है और यहां पर अच्छा खासा रिटर्न भी
5 साल में कितना रिटर्न मिलेगा जाने –
देखने को मिलता है अब दोस्तों यहां पर देख सकते हैं कि यहां पर जो सीएजीआर कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट इसने दिया हुआ है एक साल का 59.9 पर है काफी हाई है काफी अच्छा दिया हुआ है तो ये तो हो गया इस साल का लेकिन मैं अगर पिछले 3 साल का देखूं तो देख सकते हैं कि पिछले 3 साल का भी इसने सीए दिया 35.0 4 पर है मतलब काफी अच्छा है 35 पर अच्छा खासा रिटर्न है और पिछले 5 साल का देखूं तो ये लगभग यहां पर 30 पर है ठीक है तो ये पिछले 5 साल में जब ये 30 पर दे सकता है तो ये काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि ये एक साल में इसने लगभग यहां पर
देख सकते हैं कि 59 लगभग 60 पर रिटर्न दिया हुआ है तो पिछले 5 साल का हम देख लेते हैं तो यहां पर 29.947960 कि अगर आप 1 साल के पहले यहां पर एग्जिट करते हैं तो आपको 1 पर एग्जिट लोड देना होगा अगर आप उसके बाद करते हैं तो आपको नील मतलब कोई भी एग्जिट लोड नहीं देना होगा ठीक है अब दोस्तों इसके बारे में यहां पर जो फंड मैनेजर है मिस्टर समीर राज है इसके बारे में आप पढ़ सकते हैं और यहां पर देख सते लॉगइन पीरियड क्या है एन मतलब कोई भी लॉगइन पीरियड नहीं है कभी भी अगर विड्रॉल करना चाहते हैं तो विड्रॉल कर सकते हैं अगर सेक्टर वाइज देखें तो यहां
कोनसी कम्पनी में करे इन्वेस्ट जाने –
पर देख सकते हैं कि इंडस्ट्रियल में इनका 177.8 86 पर यहां पर दिया हुआ है मटेरियल में यहां पर आप दे सकते हैं और यहां पर आप कंपनीज के नाम देखना चाहते हैं स्टॉक्स के नाम तो यहां पर आपको स्टॉक्स के नाम भी यहां पर देखने को मिल जाता है ठीक है अब ये देख सकते हैं तो ये तो हम लोगों ने देख लिया कि ये जो फंड है वो काफी अच्छा फंड है ठीक है हाई रिस्की और हाई रिवर्ड फंड है ठीक है मतलब यहां पर पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो तब भी आपको सीएसआर लगभग ऑलमोस्ट 30 पर का मिला हुआ है अब चलिए इसी के कैलकुलेशन के हिसाब से हम लोग
अपना फ्यूचर का प्रोडक्शन करते हैं सो गाइस यहां पर मैंने कैलकुलेटर को ओपन किया हुआ है अब यहां पर हम लोग कैलकुलेट करेंगे ठीक है ये दिया हुआ है एसआईपी कैलकुलेटर अब यहां पर एसआईपी इन्वेस्टमेंट करेंगे हम लोग एसआईपी मंथली मंथली में कितना ₹1 आपको इन्वेस्ट करना है ठीक है तो ₹1 तो आप बचा ही सकते हैं ठीक है अब यहां पर एसआईपी पीरियड हम अभी क्या ले लेते हैं 20 साल ले लेते हैं ठीक है और एक्सपेक्टेड डेट ऑफ रिटर्न्स तो यहां पर हम लोग कितना ले लेते हैं इसने हमारे जो फंड है उसने फंड ने कितना रिटर्न दिया हुआ है यहां पर हम लोग
में कितने साल के लिए sip कर सकता हु और कितना % मिलेगा जाने –
देख लेते हैं कि लगभग 5 साल का जो लॉन्ग टर्म का हम लेके चलते हैं तो कितना 30 पर का दिया हुआ है 29.947960 हमारे फंड ने कितना दिया हुआ है 29.947960 दोस्तों यहां पर जब भी बात होती है म्यूचुअल फंड की तो यहां पर कंपाउंडिंग इफेक्ट आपका काम करता है जब आप यहां पर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं ठीक है अब चलिए उस बात को हम लोग यहां पर देख लेते हैं कि देख सकते हैं कि 20 साल में आपका जो इतना है वो कितना है 6 61000 है ठीक है टोटल मतलब टोटल वेल्थ कितना है 68000 के लगभग अब चलिए मैं यहां पर मान के चलता हूं कि आप 5 साल और इन्वेस्टेड रहते
हैं तो देख सकते हैं पला कितना था 6 लाख के लगभग था लेकिन 6 लाख का तुरंत ही 5 साल में कितना हो गया लगभग चार गुना हो गया है आपका 5 साल में ठीक है अब यहां पर हम मान चलते हैं कि आप 5 साल और ले लेते हैं तो देख सकते हैं कि यहां पर कितना था लगभग 23 लाख के लगभग था 25 लाख भी मान लेते हैं तो यहां पर आप देख सकते हैं कितना गुना आपका रिटर्न हो चुका है तो यह क्या जब आप यहां पर इन्वेस्टमेंट करेंगे और यहां पर उसको अच्छा खासा टाइम देंगे तो आपका यहां पर रेवेन्यू जनरेट होगा अभी तक आपने इन्वेस्ट कितना किया केवल और केवल 36000 और आपको
हर महीने 100 रूपये देकर केसे बन सकते है करोड़पति जाने –
रिटर्न कितना मिला 8197 000 के लगभग ठीक है अब चलिए दोस्तों यहां पर मैं मान के चलता हूं कि 5 साल आप और इन्वेस्टेड हो जाते हैं ठीक है तो यहां पर आप कैलकुलेटर यहां पर अलाव नहीं करता है तो देख सकते हैं कि यहां पर 30 साल तक अगर आप यहां पर इन्वेस्टेड रहते हैं तो यहां पर आपको मिल जाएगा लगभग 82 लाख ठीक है अब ये जो एक्सपेक्टेड रेट ऑफ रिटर्न्स है ये आपका 25 पर भी हो सकता है 26 पर भी हो सकता है अगर आप इसने 26 पर रिटर्न दे दिया तो यहां पर आपको मिलेगा 1 करोड़ 53000 के लगभग मिल जाएगा ठीक है लेकिन दोस्तों आप बोलेंगे कि हमको रिटर्न तो मिल
रहा है इतना लेकिन यहां पर टाइम भी तो ज्यादा लग रहा है लेकिन दोस्तों यहां पर 30 साल लग रहा है लेकिन यहां पर आप 100 ही तो इन्वेस्ट कर रहे हैं ₹1 ही आप पर मंथ इन्वेस्ट कर रहे हैं मतलब कि आप 30 साल में केवल और केवल ₹ 66000 इन्वेस्ट कर रहे हैं तो अगर आपको जल्दी चाहिए तो यहां पर जो अमाउंट है उसको आप बढ़ा सकते हैं फॉर एग्जांपल से यहां पर मंथली का ₹1 कर देता हूं ठीक है तो देख सकते हैं कि यहां पर वही उसी टाइम फ्रेम में आपका इतना अमाउंट हो जाएगा ठीक है ये कितना हो गया देख सकते हैं
कि 10 करोड़ के लगभग हो चुका है तो इस तरीके से आप यहां पर देख सकते हैं –
कि इसको हम 25 पर ही कर देते हैं कि 25 पर रिटर्न मिला तो यहां पर आप देख सकते हैं कि यहां पर आपको केवल और केवल 22 साल में ही आप यहां पर करोड़पति बन जाएंगे ठीक है तो इस तरीके से आप यहां पर ज्यादा नहीं तो ₹1 से आप स्टार्ट कर सकते हैं यह मैंने आपको बता दिया है कि यह कॉइन मोबाइल एप्लीकेशन है इसका वेब वर्जन भी है मोबाइल एप्लीकेशन भी है या फिर एंजल वन से भी आप म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं तो इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आपको लिंक दे दूंगा उस पर क्लिक करके जाइएगा इस फंड को सर्च कर
दीजिएगा और यहां पर म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना चालू कर दीजिएगा तो यह आपका लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है सो दोस्तों इस वीडियो में केवल इतना ही मैंने आपको बताया कि किस तरीके से आप यहां पर मिनिमम ₹1 से आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और आपका लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा आपको रिटर्न मिल जाएगा ठीक है सो दोस्तों इस वीडियो में केवल इतना ही दोस्तों ऐसे ही वीडियो के लिए मेरे youtube2 कैप लार्ज कैप फ्लेक्सी कैप यहां पर फंड बताए हुए हैं जिनसे आप यहां पर अच्छा खासा रिटर्न ले सकते हैं तो दोस्तों इसके लिए मेरे